SSD STATEMENT FOR MISSION

सभी साथियो को जय भीम नमो बूद्धाय




 1 ➡ SSD मिशन स्टेटमेंट
अगर आप वही करते रहेंगे जो करते आएं है तो आपको वही मिलता रहेगा जो मिलता आ रहा है
अगर आपको वह पाना है जो अब तक नही मिला तो आपको वह करना पड़ेंगा जो अब तक नही किया 


2 ➡ SSD व्यक्तिगत स्टेटमेंट
ट्रिपल T का मतलब-
टिफिन - टाइम - टिकट 


3 ➡ SSD आचारसहिता
ना पद
ना स्टेज
ना फंड

ना पोलिटिक

4 ➡ SSD मिशन
सभी बहुजनो को एक विचारधारा पर संंंगठित करना

5 ➡ SSD विजन
चलो भीम की और...
चलो बुद्ध की और...


6 ➡ SSD गोल
मानवता वादी राष्ट्र का निर्माण करना


7 ➡ SSD टार्गेट
देश की राजधानी 

8 ➡ SSD मास्टर प्लान
बर्बादी के मूल 

9 ➡ SSD रोडमेप
बहुजन महानायको की विचारधारा का प्रचार प्रचार करना

10 ➡ SSD एक्सन प्लान_ 22 ऐजंडा
मिशन स्वयम् सैनिक दल
SSD संगठन के बारे मे जाने

👉आप बाबासाहेब और ऐतिहासिक मूलनिवासी महापुरुषो के विचारधारा SSD संगठन के बारे में जानो सोचो और SSD से जुड़े और समाज में एक नई क्रांति लाये ।
👉आप शिक्षित बनो और साथ साथ में संगठित भी हो और फिर समाज के लिए संघर्ष करे

आप ऐ सोचते होंगे के SSD क्या है आइये SSD के बारेमे जाने......


                                                  💂💂 स्वयम् सैनिक दल  (SSD) 💂💂

    

👉एक बिन राजकीय संगठन है , जिस मे किसीको भी कोई पद या हौद्दा नही है , इस संगठन मे सभी कार्यक्रता को सैनिक कहा जाता है , इसमे सभी समान है , चाहे कोई काम करने वाला मजदूर हो या क्लास वन ऑफिसर हो लेकिन SSD  मे सभी समान है , इसमे क्लास वन ऑफिसर , डॉक्टर , वकील , पोलिश , कर्मचारी और मजदूर तक के लोग है ,और महिलाए भी है , किसीको खुर्सी नही मिलती सभी को नीचे ही बेठना पड़ता है , जिस टाइम पर जो सैनिक आया वो लाईन मे पीछे ही बैठेगा , कोई बड़ा या छोटा नही है ,

👉 ये डॉ.बाबा साहब , बुद्ध की और महानायको की विचारधारा पर और तार्किक और विज्ञान पर चलने वाला संगठन है ।

✅SSD कभी फंड या योगदान नही लेता ।
✅ SSD मे किसीको स्टेज नही है
✅ स्टेज पर सिर्फ महानायको के फोटो ही होते है ।
✅ SSD व्यसन मुक्त समाज बनाना चाहता है ,तो सभी सैनीको को व्यसन की मनाई है ।
✅ SSD का हर एक कार्यकर्ता एक सैनिक ही है ।
✅ SSD का मुख्य उदेश्य मनुवाद का खात्मा करके मजबूत निष्ठावान समाज बनाने का है ।
✅ SSD ना बिकने वाला समाज बनाने काम करता है ।
✅ SSD अंधश्रद्धा ,पाखन्डो और कुरीवाजो को नाबूद करने का काम करता है ।
✅ समाज को बांटनेवाले -दलाल, चमचाओ को बेनकाब करने का काम SSD करता है ।

✅ SSD विपरीत संजोगो मे भी कभी विचारधारा मे समजोता (यानी बाँधछोड) नही करता ।

✅ SSD मे हर महीने सैनीको की एक मीटिंग होती है ,और महानायकौ के जयंती दिन पर बड़ा केडर केम्प होता है ।

✅ SSD वर्ष मे दो बार 14 अप्रील और 6 दिसम्बर को बाबा साहब के स्टेच्यु को महासलामी देने का बड़ा स्टेट लेवल का प्रोग्राम होता है ।


👉 स्वयम् सैनिक दल के सैनिक..शहेर , गांव गांव , शेरी ,महौल्ला मे जाकर लोगो को जाग्रूत करने का काम करता है , जो खुद के खर्च से जाता है । एक वर्ष मे 365 दिन और हर दिन चिंतन शिबिरो करने जाते है । अलग अलग लोगो का जूथ अलग अलग गाँव ,शहरो मे मीटिंगो लेने जाते है, ऐसा नही है की सब लोग नौकरी वाले ही है कोई प्रायवेट जॉब और मजदूर सब पूरे दिन काम करके रात 8:00 बजे मीटिंग लेने लेने जाते है और रात के 1:00 या 2:00 बजे मीटिंग करके घर आते है और सुबह मे फ़िर काम पर चले जाते है , वो भी खुद के खर्चे से , 1किमी.से 10किमी.या 100किमी. तक दुर शिबिर लेने जाते है । क्युकी...सभी SSD सैनिक ये मानते है है की आज जो हम इन्शान की तरह जीवन जी रहे है वो उन सभी महानायको की देन है , और हम समाजमे जाग्रुती और महानायकौ के विचारो को फैला कर हम कोई उपकार नही कर रहे है बल्कि हम अपना फर्ज समजकर ही ये कार्य कर रहे है , उन महानायको का हम पर जो कर्ज (ऋण) है वो हम अदा कर रहे है ॥


                                                        🌹जय भीम 🙏 नमो बूद्धाय 🌹



🎯 स्वयम् सैनिक दल ( SSD ) 🎯

🔅 ना होदा ,पद
🔅 ना फण्ड
🔅 बिनराजकीय


👉 महानायको के बलिदान , संघर्ष, इत्तिहास, विचारधारा को लेकर गाव गाव शहेर शहेर , गली गली घूमते और चिंतन सिबिर करते सैनिक

👆 1 दिन नही ,
✌ 1 महीना नही
✋ 365 दिन - मिशन लेकर
किसी ना किसी गांव मे
चिंतनसीबीर सिबिर करते सैनिक


🙏SSD का सूत्र ( T T T) 🙏

👉 खुद का टाइम ( TIME )
👉 खुद का टिफिन ( TIFIN )
👉 खुद का खर्च, टिकिट ( TIKET )

ये है स्वयम् सैनिक दल ( SSD ) की पहेचान।

SWAYAM SAINIK DAL (INDIA)

17 comments:

  1. જય ભીમ,નમો બુદ્ધાય !

    ReplyDelete
  2. જય ભીમ 🙏
    જય મુલ નિવાસી

    ReplyDelete
  3. जय भीम नमो बुद्धाय

    ReplyDelete
  4. Swayam sainik dal (SSD)
    ही ऐसा संगठन है जो बहुजनो की हर मुश्किल का हल है
    जय भीम
    नमो बुद्धाय

    ReplyDelete
  5. જય ભીમ,નમો બુધ્ધાય.

    ReplyDelete
  6. जो हमारे महानायकों की विचाराधारा उस पर स्वय सैनिक दल कार्य कर रहा है
    सैल्यूट

    ReplyDelete
  7. जय भीम नमो बुधाए लोकतंत्र संविधान को भी जोड़ा जाए

    ReplyDelete
  8. जय भीम नमो बुद्धाय जय जोहार जय मुलनिवासी

    ReplyDelete
  9. Jai Bhim
    Namo Buddhay
    Jai Johar
    Jai Mulnivasi

    ReplyDelete

Instagram