संगठन का परिचय

  •  जय भीम  नमो बुद्धाय ।

SWAYAM SAINIK DAL (INDIA)

SSD संगठन के बारे मे जाने..

👉🏿 आप बाबासाहेब और ऐतिहासिक मूलनिवासी महापुरुषो के विचारधारा SSD संगठन के बारे में जानो सोचो और SSD से जुड़े और समाज में  एक नई क्रांति लाये ।
👉🏿 आप शिक्षित बनो और साथ साथ में संगठित भी हो और फिर समाज के लिए संघर्ष करे...
👮�👮�👮�👮�👮�👮�👮�👮‍♂👮‍♂
स्वयंम् सैनिक दल (SSD) परीवार

        स्वयंम् का अर्थ = खुद
           सैनिक का अर्थ = फौजी
           दल का अर्थ = बडा जुथ
           समाज के लिये समर्पित हुए - सैनिको का बडा जुथ (संगठन)


👉🏿✅ SSD एक बिन राजकीय संगठन है, जिस मे किसीको भी कोई पद या हौद्दा नही है , सब के सब सैनिक ही है , इसमे सभी समान है , चाहे कोई काम करने वाला मजदूर हो या क्लास वन ऑफिसर हो लेकिन ..सभी समान है, SSD मे क्लास वन ऑफिसर, डॉक्टर, वकील, पोलीस, शिक्षक, कर्मचारी, प्युन और मजदूर तक के लोग है, युवाओ से लेकर बडे बुजुर्गो, और महिलाए भी शामिल है, किसीको भी खुरशी नही मिलती सभी को नीचे ही बिसाने पर हि स्टेज के सामने सब के साथ बेठना पड़ता है,  जिस टाइम पर जो सैनिक आया वो लाईन मे पीछे ही बैठेगा, कोई बड़ा या छोटा नही है ,कोइ सिनियर जुनियर जैसा नही, सब बराबर के सैनिक हि है,

👉🏿✅ ये डॉ.बाबा साहब, तथागत बुद्ध की और अन्य महानायको की विचारधारा पर और तार्किक और विज्ञान पर चलने वाला संगठन है ।

  • ✅ SSD बाबा साहब की 22 प्रतिज्ञा पर और (SSD)एजंडे समाज के 22 बरबादी के मूळ इस पर कार्य कर रहे है, 
  • ✅ महा नायको के सपनो का भारत बनाना SSD का मकसद है ,!
  • ✅ SSD कभी फंड फाला (रुपैया) नही लेता ।
  • ✅ SSD मे किसीको स्टेज पर जगह नही मिलती,
  • ✅ SSD के स्टेज पर सिर्फ महानायको के फोटो ही होते है ।
  • ✅ SSD व्यसन मुक्त समाज बनाना चाहता है, तो सभी सैनीको को व्यसन की मनाई है ।
  • ✅ SSD का हरेक मेम्बर एक सैनिक ही है ।
  • ✅ SSD का मुख्य उदेश्य मनुवाद का खात्मा करके संगठित, जाग॒ुत, मजबूत और निष्ठावान समाज बनाने का है ।
  • ✅ SSD ना बिकने वाला समाज बनाने काम करता है ।
  • ✅ SSD अंधश्रद्धा, पाखन्डो और कुरीवाजो को नाबूद करने का काम करता है ।
  • ✅ SSD का काम समाज को बेचने वाले -दलाल , डागलाओ को  खुल्ला करने का है ।
  • ✅ SSD विपरीत संजोगो मे भी कभी विचारधारा मे समजोता (यानी बाँधछोड) नही करता ।
  • ✅ SSD मे हर महीने  सैनीको की एक मीटिंग होती है, और महानायकौ की जयंती दिन पर बड़ा केडर केम्प होता है ।
  • ✅ SSD वर्ष मे दो बार 14 अप्रील और  6 दिसम्बर को बाबा साहब के स्टेच्यु को महासलामी, दी जाती है, डिसिप्लीन महा रेली होती है, और महा सभा के स्टेट लेवल के दो बडे वार्षिक अधिवेसन होता है ।
  • ✅ कोई फुल हार नही कोइ अगरबती नही होती कार्यक्रम मे,
  • ✅ SSD मे बहुत सी महिलाए भी है वो भी स्थानिक लेवल शहरो मे मिटिंग लेने का कार्य कर रही है,
   
👉🏿 स्वयंम् सैनिक दल SSD के सैनिक..शहर शहर,  गांव गांव , शेरी ,महौल्ला मे जाकर लोगो को जाग्रूत और संगठीत करने का काम करता है, जो खुद (सव्यंम) के खर्च से जाता है । एक वर्ष मे 365 दिन और हर दिन चिंतन शिबिरो (मिटिंग) करने जाते है, अलग अलग लोगो का जूथ अलग अलग गाँवो मे शहरो मे मीटिंगो लेने जाते है, और ऐसा नही है की सब लोग नौकरी वाले ही है कोई प्रायवेट जॉब और तो कोइ मजदूर भी है, सब पूरे दिन काम करके रात 8:00 बजे मीटिंग लेने जाते है और रात को मिटिंग पुरी करके 1:00 या 2:00 बजे  घर आते है कभी कभी इतने दुर जाते है तब वापस घर आते आते सुबह के 4:00 बज जाते है और सुबह मे फ़िर काम पर चले जाते है, मिटिंग लेने के लिये खुद (स्वयं) के खर्चे से 1किमी.से 10किमी. 50कीमी. या 100किमी. तक दुर शिबिर लेने जाते है, ।
✅  क्युकी...सभी SSD सैनिक ये मानते है है की आज जो हम इन्शान की तरह जीवन जी रहे है वो उन सभी महानायको की देन है, और हम समाज को संगठीत, जाग्रुती और महानायकौ के विचारो को फैला कर हम कोई उपकार नही कर रहे है बल्कि अपना फर्ज समजकर ही ये कार्य कर रहे है, उन महानायको का हम पर जो कर्ज (ऋण) है वो हम अदा कर रहे है ॥
     🌹जय भीम  🙏 नमो बूद्धाय 🌹






    स्वयम् सैनिक दल (SSD) परीवार
.  👮‍♂👮�👮�👮�🙏👮�👮�👮👮‍♂
     🙏 SSD का सूत्र ( T T T) 🙏
      👉 खुद का टाइम ( TIME )
    👉 खुद का टिफिन ( TIFIN )
   👉 खुद का खर्च, टिकिट ( TIKET)

     स्वयम् सैनिक दल (SSD) परीवार.

                                                          🔥 जय भिम 🙏 नमो बुध्धाय 🔥

SWAYAM SAINIK DAL (INDIA)

19 comments:

  1. Jay bhim 🙏🌹💐 Namo buadhay 🌹🙏

    ReplyDelete
  2. JAY BHIM 🙏 NAMO BUDHHAY 🙏🇪🇺🙏

    ReplyDelete
  3. जय भीम। नमो बुद्धाय

    ReplyDelete
  4. Replies
    1. आप का नम्बर दीजिये

      Delete
  5. Jay Bhim 🙏
    Muje bhi join hona he
    9265171126

    ReplyDelete
  6. Jai भीम,,,,, सर मैं इस दल से जुड़ने व इनके साथ काम करना चाहता हुं,,,,, plz contact me,,,, 9680829218

    ReplyDelete
  7. मैं राजस्थान पाली जिले से

    ReplyDelete
  8. How to join my mobile number is 7990410615 from jambusar, district Bharuch

    ReplyDelete

Instagram